STORYMIRROR

Nitya _Chhapola

Romance

4  

Nitya _Chhapola

Romance

"परवरिश माँ -बाबा की "

"परवरिश माँ -बाबा की "

1 min
213

जी हाँ, बड़े नाज़ नखरों से पाला गया है मुझको।

मतलब ये तो नही, कि सर पर चढ़ाया भी गया है मुझको।।


संस्कारों से बखूबी, रूबरू कराया भी गया है मुझको।

जरूरी ये तो नही, कि दुनियाँ से डरना भी सिखाया गया है मुझको।।


गलती करने से हाँ, कभी रोका नही गया है मुझको।

मतलब ये तो नही, कि गलती अस्वीकारना भी सिखाया गया है मुझको।।


लोगों की अच्छाई से हाँ, अवगत कराया भी गया है मुझको।

जरूरी ये तो नही, कि एहसानो तले जीना भी सिखाया गया है मुझको।।


जमाने के हिसाब से बेशक, बदलना सिखाया गया है मुझको।

मतलब ये तो नही कि इंसानियत खोना भी सिखाया गया है मुझको।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance