खुश्बू तेरे प्यार की
खुश्बू तेरे प्यार की
इतना असर तो हो गया,
अब मेरी दुआओं में,
खुश्बू तेरे प्यार की,
आ गई हवाओं में,
इतना असर...।
झोंका जब हवा का आये,
तेरा आंचल लहराये,
फूल बनती है मचल कर,
कोई कली खलाओं में,
इतना असर...।
अब पतझड़ न कभी आयेगी,
तेरी बगिया यूं ही लहरायेगी,
रोप रखा है गुलशन,
मैने अपनी शिराओं में,
इतना असर...।
मेरे हमदम तुम ऐसे मिले,
जैसे लब, लबों से मिले,
छोड़ के न जाना मुझे,
कभी बेअसर जफाओं में,
इतना असर...।
दिल दे के हमने दर्द लिया,
जमाने भर का जहर पीया ,
रख दिया हमने प्यार का,
दीया जला के हवाओं में,
इतना असर तो हो गया,
मेरी दुआओं में,
खुश्बू तेरे प्यार की,
आने लगी हवाओं में।