STORYMIRROR

N.s Kadhian

Romance

3  

N.s Kadhian

Romance

खुश्बू तेरे प्यार की

खुश्बू तेरे प्यार की

1 min
11.5K


इतना असर तो हो गया,

अब मेरी दुआओं में,

खुश्बू तेरे प्यार की,

आ गई हवाओं में,

इतना असर...।

झोंका जब हवा का आये,

तेरा आंचल लहराये,

फूल बनती है मचल कर,

कोई कली खलाओं में,

इतना असर...।


अब पतझड़ न कभी आयेगी,

तेरी बगिया यूं ही लहरायेगी,

रोप रखा है गुलशन,

मैने अपनी शिराओं में,

इतना असर...।

मेरे हमदम तुम ऐसे मिले,

जैसे लब, लबों से मिले,

छोड़ के न जाना मुझे,

कभी बेअसर जफाओं में,

इतना असर...।


दिल दे के हमने दर्द लिया,

जमाने भर का जहर पीया ,

रख दिया हमने प्यार का,

दीया जला के हवाओं में,

इतना असर तो हो गया,

मेरी दुआओं में,

खुश्बू तेरे प्यार की,

आने लगी हवाओं में। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance