STORYMIRROR

Vijay Kumar उपनाम "साखी"

Abstract

3  

Vijay Kumar उपनाम "साखी"

Abstract

खुद का भला

खुद का भला

1 min
20



तू ख़ुद का भला कर वो काफी है

सबके पास यहां खुद का हाथी है


जितनी मदद करेगा तू लोगो की

वो निशानी होगी तेरे मुर्खपन की


सबको अपने हाल छोड़ दे साखी

कोई न बनता यहाँ दीये की बाती


बिना मांगे जो यहां मदद करता है,

वो रोता दरिया में लहरों की भांति


तू खुद का भला कर वो काफी है

न कर किसी जिंदगी में ताकाझांकी


यहां जिसके पैरों में ताक़त होगी,

मंजिल उसी के चरण चूमती होगी,


बिना मांगे जब कोई चीज मिलती है,

उसकी न होती कोई कीमत साथी 


तू ख़ुद का भला कर वो काफी है

अकेले सूर्य से यहां रोशनी आती है!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract