खिचड़ी
खिचड़ी
बड़ी मेहनत से
कंकड़ बीनने के बाद
बनी हुई खिचड़ी
तुम बड़े चाव से खाते हो
क्या कभी सोचा है
औरत ने
खिचड़ी के साथ-साथ
तुम्हारी जिंदगी के भी
कंकड़ बीन लिये हैं।
बड़ी मेहनत से
कंकड़ बीनने के बाद
बनी हुई खिचड़ी
तुम बड़े चाव से खाते हो
क्या कभी सोचा है
औरत ने
खिचड़ी के साथ-साथ
तुम्हारी जिंदगी के भी
कंकड़ बीन लिये हैं।