STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Abstract

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Abstract

ख़ुद की पहचान

ख़ुद की पहचान

1 min
212

हर शख्स आज यहां खुद को भुलाकर बैठा है

आईना देखकर भी वो खुद से अनजान बैठा है


कोई आवाज लगाता है,वो दौड़ा चला जाता है,

पर खुद की आवाज को वो अनसुना कर बैठा है


सबकी शक्लें वो जानता है और पहचानता है

पर खुद की पहचान वो खुद मिटाकर बैठा है


अपनी दास्तां क्यों तू सबको सुनाया करता है

पत्थरों पर क्यों तू अपना सर टकराया फिरता है


पहले ख़ुद की लौ को तू ख़ुद में तो जला ले,

क्यों अपने भीतर की आग तू दबाकर बैठा है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract