खास दोस्त से प्यारी मुलाकात
खास दोस्त से प्यारी मुलाकात
कल का दिन जिंदगी का खास दिन बन गया
प्यारी दोस्त से जो मुलाकात हो गई।
60सालों की दोस्ती
और भी खास हो गई,।
गले मिल ख़ुशी के आंसुओं के साथ यह प्यारी मुलाकात हो गई।
चाहते तो है हम हमेशा मिलना मगर दूरियों से मिल नहीं पाते हैं।
जगह की दूरी भले हो मगर दिल की दूरियां कभी नहीं पाते हैं।
एक प्यारी सी डिनर पार्टी के साथ फिर मिलने के वादे के साथ
यह मुलाकात खास हो गई कल रात पुरानी प्यारी दोस्त से मुलाकात हो गई।
60 सालों की दोस्ती में चार चांद लगा गई।
दोनों की परिवार जन बोलने लगे आंसू तो हमने निकलते बहुत देखे।
मगर खुशी के इतने आंसू पहली बार देखे।
आंसू देख कर के हमको भी मन में खुशी का भाव आ गया।
सच में इस मुलाकात से तो बहुत मजा ही आ गया ऐसी यादगार हमारी मुलाकात रह गई।
जो एक आम दिन को खास बना कर रह गई।
