STORYMIRROR

Mukesh Kumar Modi

Abstract

4  

Mukesh Kumar Modi

Abstract

कब तक चलेगा झूठ

कब तक चलेगा झूठ

1 min
213

झूठ के हजार मुखोटे चेहरे पर लगाकर

हर इंसान यहाँ घूमता हुआ नजर आता


झूठ से भरी इस दुनिया में हर झूठ मुझे

घनघोर अंधेरे से भी काला नजर आता


जाने क्यों मुझे इतना विश्वास हो जाता

सच में लिपट कर जब झूठ सामने आता


झूठ से भरे काले दिल वालों के बीच में

सच्चे दिल का दरवाज़ा नजर ना आता


क्या ऐसी ही दुनिया में जीना होगा मुझे

यही सोचकर मेरा मन हताश हो जाता


अगर चलूँ सच की राह पर खुद अकेला

क्यों कोई मुझ पर विश्वास नहीं कर पाता


आखिर इस झूठ के अन्दर क्या छुपा है

हर कोई इस झूठ का गुलाम नजर जाता


क्यों आजकल कोई अपने ही बच्चों को

सच के बदले में झूठ बोलना सिखलाता


बच गया है सच केवल किताबों के अन्दर

किसी के ज़हन में ढूंढे से भी मिल ना पाता


कब तक चलेगा ये संसार झूठ के दम पर

इसके बचने का आसार नजर नहीं आता



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract