कैसे कर पाएगी
कैसे कर पाएगी
इस छोटी सी हार से अगर तू बिखरी
तो बड़ी जीत हासिल कैसे कर पाएगी
इस ठोकर से हौसले तोड़ दिए तूने
तो ऊंची उड़ान कैसे भर पाएगी
कामयाबी की और पहले कदम से अगर तू डरी
तो कामयाबी का जश्न कैसे मना पाएगी
मर्दों के समाज में अगर तुम मर्दों से डरी
तो उन्हें कैसे हरा पाएगी।
