STORYMIRROR

DEEPIKA DINODIA

Others

4  

DEEPIKA DINODIA

Others

है अर्जून

है अर्जून

1 min
411

​है अर्जून तू अकेला नहीं है 

श्री कृष्ण है तेरे साथ

वही करेंगे तेरी सारी मुश्किले हल

बस तू बिना रूके चल 


युद्ध में सामने तेरे 

हैं तेरे प्रियजन

तूझे करना है वार

इशलिए मना ले तू अपना मन


तेरे प्रियजननो ने ही किया

तूझसे सदैव छल

तू रूक मत तू झूक मत

सदैव आगे हि चल


चाहे कुछ भी हो जाए

आखिर में तेरी ही होगी जीत

तुझे संसार मैं कायम रखनी है

धर्म की अधर्म पर जीत की रीत।


 


Rate this content
Log in