मंज़िल पानी है
मंज़िल पानी है
1 min
193
दुनिया की बंदिशे तोड़
मैं अपनी मंजिल कि ओर बढ़ चला
आसमान को छूने के लिए
मेहनत की सीढ़ी पर चढ़ चला
आसमान की सीमा को छूने के लिए
मैं परिंदा बन उड़ चला
किसी और के लिए क्यों
अपने रास्तो से मुडूं भला
दिन रात मेहनत कर
अपने सपने को पाना है
जीवन एक संघर्ष है, एक चुनौती है
यह मैने दिल से माना है
मुझे सिर्फ जीतना है वरना
हारने से बहतर तो मरना है.
