एक दिन
एक दिन
अभी दीपक साज जगता हूँ
एक दिन चाँद सा चमक कर दिखाऊँगा
दिल में हैं जितने भी ख्वाब
एक दिन पूरे करके दिखाऊँगा
अभी तो बस चलना शुरू किया है
एक दिन मंज़िल तक पहुंचकर दिखाऊँगा
माता-पिता और परिवार का नाम
एक दिन रोशन करके दिखाऊँगा
मुश्किलें लाख खड़ी करो राह में मेरे
फिर भी मंजिल तक पहुंचकर दिखाऊँगा
तुम सबको पीछे छोड़
कामयाबी हासिल करके दिखाऊँगा ।
