STORYMIRROR

Sunita Nandwani

Abstract

4.9  

Sunita Nandwani

Abstract

काश की कशमकश

काश की कशमकश

1 min
914


लिखने बैठी आज तो सोचा क्या लिखूं

है क्या कुछ ऐसा जिससे पड़ने में हो कोई इच्छुक

थोड़ा सोचने पर कुछ किस्से आखों के सामने लगे तैरने

जैसे अचानक एक मुर्दे में सास हो लगे चलने


बेखयाली में कितनी उम्र गुज़र गई

जिन्दगी जीनी कुछ मुझे नहीं आई

कुछ तुने नहीं सिखाई !

और आज है, काश की कशमकश

काश यह ना किया होता

काश वो ना किया होता

तो जिन्दगी का रंग कुछ और होता


पर काश का भारी शब्द

समझ ही उम्र के उस पड़ाव में आता है

जब वापिस जाने का पूरा रास्ता

टूट चुका होता है


लेकिन जिन्दगी तो नाम है आगे बढ़ने का

आज के वर्तमान का 

कल के भू

त बनने का


पीछे मुड़ देख

पछताने का नहीं कोई काम

त्रुटियों से सीख

सुधार करने में है नाम


जो हो गया, सो हो गया

उसे तो मिटाया जा नहीं सकता

हां आगे का रास्ता

समझदारी से है, बनाया जा सकता


करावा जो पल का गुज़र गया

सो गुज़र गया

वापिस तो एक लम्हा भी

लाया जा नहीं सकता

कुदरत का यह नियम

किसी हाल में भी

बदलवाया जा नहीं सकता


तो चलो

आज में ही जी लें, जिन्दगी जी भर

हर लम्हे में, सैकड़ो पल


उतार दें उन कर्जो को

जो आत्मा पे बोझ हैं

बता दें उन सब को

जिनकी वजह से

जिन्दगी में भोर है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract