मेरी प्यारी अमाइरा
मेरी प्यारी अमाइरा
इतना आत्मविभोर हुआ
मेरा मन
तेरे आने से
मेरी नन्ही परी।
तूने मेरा घर आंगन
किया पवित्र पावन
अपने आगमन से।
तुझे हाथों में उठाया तो
लगा बहार ,
सारी कायनात ही सिमट
आई मेरे दामन में।
फूलों सी कोमल,
ओस सी पाक
तोहफा कुदरत का
बहुत ही नायाब।
तेरी प्यारी किलकारियां,
तेरी खुशबू,तेरा स्पर्श,
तेरा एहसास ,
तेरी मुस्कराहट ने
पुलकित किया
मेरा सारा आकाश।
तेरे नन्हें पांव की हरकत ने
मधुर झंकार बजा डाले
मेरे रोम-रोम में,
उफ़्। इतना मोह का
जाल कसा तुने।
>
ईश्वर का स्वरूप
दिखा तुझ में
सुख से परिपूर्ण किया
तुने जीवन को
सालों सालों बाद
अनुराग से
पुनः अंकुरित किया
मेरे मन को।
खुशी अपनी छटा
सदा बिखेरे तुझपे
हंसी संग सखी
हमेशा बने रहे तुझसे
प्यार, स्नेह,दया,
ममता,अपनापन
हो कूट कूट भरा तुझ में
ईश्वर का आशीर्वाद
सदा बना रहे तुझ पे।
हम सबका मान है तू
हम सबका अभिमान है तू
हम सबकी जान है तू
हंसी खिलखिलाती
हमेशा रहे
तुम्हारे होठों पर
और प्रयत्न तुम्हारे से
राज्य मिले इसे
अनेकों के दिलों पर।