STORYMIRROR

अंजनी कुमार शर्मा 'अंकित'

Horror

3  

अंजनी कुमार शर्मा 'अंकित'

Horror

काली रात

काली रात

1 min
167

अमावस की काली रात

सुनसान गलियों में 

आ रही थी कुत्तों के

भौंकने की आवाजें

नीरस वातावरण में

चमक रहे थे जुगनू

वहीं कुछ दूरी पर स्थित

शमशान में एक चुडै़ल

कर रही थी अट्टहास

जिसकी थी लाल-लाल आँखें, 

बडे़-बडे़ नाखून, 

पैर उल्टे, बडे़-बडे़ दाँत

काला लिबास पहने

भटक रही थी

कभी इधर, कभी उधर

बना रही डरावनी रात को

और डरावना।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Horror