STORYMIRROR

क से कौआ

क से कौआ

1 min
398


क से काली नहीं, कौआ,

प से पार्वती नहीं, पाड़ा।


भ से भोलेनाथ नहीं भैंस,

और ग से गणेश नहीं गिद्ध।


काली का क उतना ही है,

जितना की कौए का।


पार्वती का प उतना ही है

जितना की पाड़े का।


फिर भ से भोलेनाथ क्यों नहीं ?

और क्यों नहीं ग से गणेश ?


क्योंकि, कौए, पाड़े, भैंस और गिद्ध,

किसी एक धर्म के नहीं,


बल्कि सारे धर्मों के हैं ,

धर्म निरपेक्ष।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract