STORYMIRROR

Ashutosh Kumar

Inspirational

4  

Ashutosh Kumar

Inspirational

क का रोना

क का रोना

1 min
276

क्या हो गया है अब 

रेंगना नहीं, ना है दौड़ना 

चलना है मुझे बस, अपनी रफ़्तार से 


कब हो गया यह सब 

घर में पड़े-पड़े, बिना मशक़्क़त के 

तन और मन जो लड़े, पूरी मेहनत से 


क्यों हो गया रे जब

रोने की आदत पड़ ही चुकी थी 

जो होना है, मेरे बिना होने ही लगा था 


कैसे हुआ पर करतब

अपने हाथों खुद को जलाकर 

ठण्डा हो गया पर ठहरा नहीं हूँ 


कहाँ जाना है और कब 

सच की खोज में ‘आशु’ तत्पर 

‘सत्ताईस पाँच’ के हर पग पर अग्रसर 


क्या, कब, क्यों, कैसे, कहाँ 

‘क’ के ये खेल सारे निराले पर 

सब पर भारी, ये बीमारी - ‘क’ का रोना


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational