जय श्रीराम
जय श्रीराम
रघुकुल नायक दयानिधान
वही सत्य हैं वही प्रमान
भज प्यारे तज मद और मान
वेद करै नित नित ही बखान।
जन जन के हिय में है वास
अविनाशी अज चन्द्र प्रकास
एक उन्हीं से बस रख आस
वे शुभचिंतक अपने हैं खास।
परम पिता परमेश्वर सबके
कष्ट मिटावेंगे वे सबके
उनके चरणों को रख ध्यान
अपना जनम सफल तब जान।
जन जन के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान
श्रीराम जी की जयंती पर हार्दिक बधाई और अभिनंदन।
