STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Classics Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Classics Inspirational

जय श्रीराम

जय श्रीराम

1 min
346

रघुकुल नायक दयानिधान 

वही सत्य हैं वही प्रमान  

भज प्यारे तज मद और मान 

वेद करै नित नित ही बखान।


जन जन के हिय में है वास 

अविनाशी अज चन्द्र प्रकास 

एक उन्हीं से बस रख आस 

वे शुभचिंतक अपने हैं खास।


परम पिता परमेश्वर सबके 

कष्ट मिटावेंगे वे सबके 

उनके चरणों को रख ध्यान 

अपना जनम सफल तब जान।


जन जन के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान

श्रीराम जी की जयंती पर हार्दिक बधाई और अभिनंदन।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics