जय माँ
जय माँ
लाकडाऊन का समय
जाना पड़ता है स्कूल
बिना बच्चों के रहते हैं
पूरा समय हम स्कूल।
पहले नवरात्रे की शुरुआत
की माँ सरस्वती पूजन के साथ
उसकी फोटो यहाँ लगा रही हूँ
सबके मंगल की कामना कर रही हूँ।
माँ दुर्गा से यही प्रार्थना
अब तो सब कष्ट हरो माँ
इस महामारी से रक्षा करो माँ
अब तो कुछ ऐसा करो माँ
करोना को भगा दो माँ
भीड़ में जाने से मन डरता है
अब तो करो रक्षा माँ
जय जय माँ ,जय जय माँ।
