जो ना होते तुम
जो ना होते तुम
खो गये होते कबके हम, उस अंधेरे से रास्ते पे,
जो ना होते वो हौसले भरे हाथ थामने को।
ये आँसू पलकों के ना होते कम कभी
जो ना होते साथ खड़े उस अंधेरी रात में।
वो तस्वीरें भी उदास - सी होती शायद
जो ना होते तुम वहाँ खुशियां बिखेरने।
जो हम हैं वो ना होते हम कभी शायद
जो ना तुम होते इस जीवन की राह में कहीं।।