ज्ञान की कुंडलियां
ज्ञान की कुंडलियां
मानव जीवन जीने का आधार ही ज्ञान है,
इससे भूल से विमुख कभी मत होना।
ज्ञान सिखाता है हमेशा परिश्रम करना,
लड़ना हर हाल में न कभी तुम रोना।
वो ज्ञान है जो हमें लड़ना सिखाता बदी से,
पाना इस अनमोल भेंट को नहीं खोना।
बालपन में मेहनत कर पाओ ज्ञान को,
फिर तुम सारी उम्र चैन की नींद सोना।
