जन-जन की भाषा है हिंदी
जन-जन की भाषा है हिंदी
भारत की आशा है हिंदी,
जिससे पूरा देश गर्व महसूस करता है
वो अटूट धागा है हिंदी,
जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है,
भारतीयों की गौरवगाथा है हिंदी,
जिसने जन जन को गर्वित करवाया है
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी,
जिसके बिना पूरा देश अधूरा है।
ऐसी जीवन रेखा है हिंदी,
जिसने काल को जीत लिया है,
ऐसी कलजयी - चिरंजीवी भाषा है हिंदी,
जिसने भारत को विश्व भर में चमकाया है।
भाषा वर्षों पुरानी है हिंदी,
आज़ादी में योगदान अतुलनीय है।
कई संघर्ष की गाथा है हिंदी,
सेनानियों के बलिदान की भाषा है
सरल शब्दों में कहा जाए तो,
जीवन की परिभाषा है हिंदी।
हमारी शान हमारी आन हमारी जान है हिंदी,
हम भारती वासियों की पहचान है हिंदी।
