जिंदगी
जिंदगी
माना कि समझौता नहीं है जिंदगी
लेकिन किसी समझौते से कम नहीं है ये जिंदगी
माना कि दर्द नहीं है जिंदगी
लेकिन किसी दवा से कम नहीं है ये जिंदगी
माना कि गम नहीं है जिंदगी
लेकिन झूठी मुस्कान से कम नहीं है ये जिंदगी
माना कि ठहराव नहीं है जिंदगी
लेकिन गुजरते पल से कम नहीं है ये जिंदगी
माना की नाट्य नहीं है जिंदगी
लेकिन किसी नाट्य विधा से कम नहीं है ये जिंदगी
माना कि चक्रव्यू नहीं है जिंदगी
लेकिन किसी रचे हुए चक्रव्यू से कम नहीं है ये जिंदगी।।
