STORYMIRROR

Bhawna Lal

Abstract

3  

Bhawna Lal

Abstract

जिंदगी

जिंदगी

1 min
158


माना कि समझौता नहीं है जिंदगी

लेकिन किसी समझौते से कम नहीं है ये जिंदगी

माना कि दर्द नहीं है जिंदगी

लेकिन किसी दवा से कम नहीं है ये जिंदगी

माना कि गम नहीं है जिंदगी

लेकिन झूठी मुस्कान से कम नहीं है ये जिंदगी

माना कि ठहराव नहीं है जिंदगी

लेकिन गुजरते पल से कम नहीं है ये जिंदगी

माना की नाट्य नहीं है जिंदगी

लेकिन किसी नाट्य विधा से कम नहीं है ये जिंदगी

माना कि चक्रव्यू नहीं है जिंदगी

लेकिन किसी रचे हुए चक्रव्यू से कम नहीं है ये जिंदगी।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract