रहस्य
रहस्य
रहस्यमयी है यह जीवन
रहस्य भरा इसका हर दाव
दिल को लगता अगला पल जाना सा
पर बाजी तो उस रब के हाथ
रहस्य जो रहे तो
खुले ना वो भेद
खुल जाए जो भेद
तो रहस्य फिर वह कैसा,
कुछ रहस्य होते हैं ऐसे
जो अनकहे ही दफन हो जाते हैं
कुछ राज होते हैं ऐसे
जो मर कर भी फिर जिंदा हो जाते हैं
रहस्य की यह पोटली
जीवन और मृत्यु के बीच का समावेश
बंद रहे तो दिल में कर दे छेद
खुल जाए तो खोल दे सारे भेद।
