उम्मीद
उम्मीद
1 min
283
उम्मीदें तब तक जिंदा रहती हैं
जब तक सांसे हौसलों की चलती हैं
उम्मीद आस है, विश्वास है
हमारे जीवन को प्रद्त अनोखा उपहार है
उम्मीद एक ऐसी आशा की किरण है
जो मायूसी को मुस्कान में बदल देती है
जो हारे हुए को जीत की नई दिशा दिखाती है
गिर कर भी इंसान फिर से संभल जाए
उम्मीद हिम्मत की एक ऐसी कड़ी है
अंधेरों को जो रौशन कर दे
उम्मीद दीपक की वो रौशनी है
एक सहारा उम्मीद ही तो है
जो आंसुओं को पोछ
होठों पर मुस्कान को सजाती है,
मुश्किलों से घबराकर उम्मीद का
दामन जो हमसे छूट जाएगा
याद रखना यारों खिलने से पहले ही
जीवन रूपी फूल ये मुरझा जाएगा।
