STORYMIRROR

Neelam Saroj

Inspirational

4  

Neelam Saroj

Inspirational

ज़िन्दगी

ज़िन्दगी

1 min
318

कभी सुख का सबेरा है 

तो कभी दुख की घनेरी रात।

हर दिन नया पन्ना है जोड़ती

ज़िन्दगी है एक ऐसी किताब।।


एक मुसलसल सफर ये जिंदगी 

जो नित नये मोड़ है लेती ।

अनमोल रचना है,ये कुदरत का

हर दिन नये शब्दों से है सजती।।


हर किसी की अपनी पटकथा

है हर किसी का अपना किरदार।

गिरकर भी जो मुस्कुरा दे

करें ज़िन्दगी उसी से प्यार।।


आंखों में है अनगिनत सपने

दिल में भी है तुफान

न रूकने की अब जिद है

न थकने का अरमान।।


ज़िन्दगी हर मोड़ पे है कुछ सिखाती

हर गलतियों से ही समझ बढ़ाती

जो सह ले तकलीफों को मुस्कुराकर

ज़िन्दगी उसी को, है राह दिखाती।।


             ✍✍✍ नीलम सरोज'खुशबू'


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational