जिंदगी की पाठशाला
जिंदगी की पाठशाला
वैसे तो जिदंगी की पाठशाला बहुत कुछ सिखा देती है
हर मुश्किल परिस्थिति अनुभव नया सिखा देती है
इस बार संकट बडा गहरा है सब पर
सभी कुछ नया सीखने के ढूँढ रहे हैं अवसर
जरूरतें अपनी कम करो
अनचाहा सामान न भरो
अपने अंह पर काबू करके ही शांति घर में रहती है
सभी सदस्यों के मिल कर रहने
से ही घर की गाड़ी चलती है
घर को भी स्कूल बनाकर शिक्षा दे सकते हैं
बच्चों के साथ हम भी अपडेट रह सकते हैं।
