STORYMIRROR

ritesh deo

Inspirational

5  

ritesh deo

Inspirational

जिंदगी के लम्हे

जिंदगी के लम्हे

1 min
499

कभी आसुओं का बहना

कभी किसी से कुछ ना कहना

कभी सारा दिन मुसकुराते रहना

यह भाव ही तो जिंदगी है।


कभी मर मरकर जीना हो

कभी मरकर भी जीने की आशा

यह आशा ही जीवंत करती है

यह आशा ही तो जिंदगी है।


चल चलकर गिरना हो

गिर गिरकर उठना हो

उठकर फिर चलना हो

यह चलना ही तो जिंदगी है।


कभी जीत की खुशी हो

कभी हो हार से दुखी

यह सुख दुख के मध्य में

मध्य में ही तो जिंदगी है।


कभी ऊंचे सपनो की उड़ान

कभी अलग बनानी है पहचान

यह जिंदगी के सपने

यह सपने ही तो जिंदगी है।


कभी जीवन में लड़ना हो

कभी जीवन के लिए लड़ना हो

यह लड़ना ही तो संघर्ष है

यह संघर्ष ही तो जिंदगी है।


कभी होता है कुछ सोच विचार

कभी जीवन प्रश्नों की भरमार

यह जिज्ञासा ही तो सिखाती है

यह सीखना भी तो जिंदगी है।


हम जिंदगी को हर क्षण ढूंढते रहे

सबसे पता उसका पूछते रहे

भूल गए, इसमें ना जाने कितने क्षण बीते

आख़िर में याद आया! क्षण क्षण ही तो जिंदगी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational