जिंदगी का स्टेयरिंग
जिंदगी का स्टेयरिंग
जिंदगी की गाड़ी का स्टेयरिंग
अपने हाथों में लेना सीख गये,
बंधनों की सिटबेल्ट के जरिए
अपने और अपनों को
सुरक्षित रखना सीख गये,
उलझनों के स्पीड ब्रेकर को
ब्रेक के जरिए संभाला है,
माना सफर दूर तक
तय करना आसान नहीं
रास्तों का फास्टटेग
हर सफर में जो चूकाना है,
मंजिल चाहे जब मिलें
सफर में पथिक हम है,
हर मोड़ गली नुक्कड़ से
गुज़र कर जाना है।
