STORYMIRROR

पूर्णिमा पाटील एकलव्य स्वरूप

Abstract

3  

पूर्णिमा पाटील एकलव्य स्वरूप

Abstract

अलविदा २०२०

अलविदा २०२०

1 min
188

यह साल बवाल की तरह रहा है,

हर किसी के जहन में सवाल बन गया है,

दिल के किसी कोने में सहमे से जज़्बात है,

मैं या तुम हर किसी के लिए मनहूस सा रहा है।

कितनों को पाया

कितनों को खोया

सम्भलने का मौका भी ना दे पाया है,

जो गया वो होना लिखा था,

जिंदगी की किताब का एक और नया पन्ना

खाली होगा,

जो आएगा उसे खुद लिखना होगा,

और फिर जो भी होगा वह भी सम्भाल कर जीना होगा।

साल के आखिरी दिन को अलविदा कहना होगा,

नये साल को शुभकामना के साथ स्वीकारना होगा।



Rate this content
Log in

More hindi poem from पूर्णिमा पाटील एकलव्य स्वरूप

Similar hindi poem from Abstract