जिंदगी एक चुनोती है
जिंदगी एक चुनोती है
जिंदगी एक चुनौती है
उसे स्वीकार कर लो
खुद पे भरोसा रख के
ज़िंदगी में आगे बढ़ते चलो।
हर मुकाम पाना आसान नहीं इतना
थकना नहीं कभी तुम्हारा सफर है लंबा
ज़िंदगी का मतलब ही इम्तहान है
जिसको मिली सफलता
वो ही कहलाता विजेता है।
टूटने ना दो हिम्मत कभी
डटे रहो ज़िंदगी में हर घड़ी
यूँ तो ज़िंदगी चलती रहेगी
रुकेंगे नहीं ये वादा भी हमेशा रहेगी।
