STORYMIRROR

Dipika Satpathy

Inspirational Others

3  

Dipika Satpathy

Inspirational Others

जिंदगी एक चुनोती है

जिंदगी एक चुनोती है

1 min
229

जिंदगी एक चुनौती है

उसे स्वीकार कर लो

खुद पे भरोसा रख के

ज़िंदगी में आगे बढ़ते चलो।


हर मुकाम पाना आसान नहीं इतना

थकना नहीं कभी तुम्हारा सफर है लंबा

ज़िंदगी का मतलब ही इम्तहान है

जिसको मिली सफलता 

वो ही कहलाता विजेता है।


टूटने ना दो हिम्मत कभी

डटे रहो ज़िंदगी में हर घड़ी

यूँ तो ज़िंदगी चलती रहेगी

रुकेंगे नहीं ये वादा भी हमेशा रहेगी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational