STORYMIRROR

Dipika Satpathy

Inspirational

3  

Dipika Satpathy

Inspirational

जल के बिना जीवन कहाँ

जल के बिना जीवन कहाँ

1 min
184

ज़िंदगी ठहर जाती हमारी

अगर ना होता एक बूंद जल का

प्यासे ही मर जाते हम

जल के बिना जीवन संभव कहाँ होता ।


बहने ना दो एक बूंद जल का

रखो बचाकर तुमभी

हर प्यासे को पहुचानी है अब

जल के बिना जीवन संभव कहाँ होता ।


क्यों लाते हो गंदगी

जहां आसपास जल मिले

स्वछ रखो परिवेश हमेशा

जल के बिना जीवन संभव कहाँ होता ।


चलो मिलकर करेंगे वादा

सुखने ना देंगे नदियां

समझाएंगे मिलके सबको अब तो

जल के बिना जीवन संभव कहाँ होता ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational