जीवन
जीवन
जीवन एक दरिया है,
यहाॅं डूबकर भी जीना होगा ।
हॅंसना है तो हॅंस लो जिंदगी,
वर्ना कहीं न कहीं तो रोना होगा।।
क्या तुम्हारा क्या हमारा,
सबको कुछ न कुछ खोना होगा ।
यहॉं जो खुद को समेटेगा,
मौत ही उसका अंजाम होगा ।
इसलिए खुद का विस्तार करो,
फैलाने से जीवन इनाम होगा ।।
