जीवन रूपी धन
जीवन रूपी धन
फैसला अपनी ज़िन्दगी का एक पल की है बात
साकार कर हर सपना ना कर मौत से मुलाकात
मायूसी के पांवों तले अपने हौसले को ना कुचल
यूँ ही हार खाने के बदले तू हर हालात को बदल
नुकीले पत्थरों से भरे हो जिनके जीवन के रास्ते
मंजिल चलकर आती है उनके स्वागत के वास्ते
किसी बात का तुम सामना करने से ना घबराना
इरादों को करके बुलन्द तुम जीत सभी पर पाना
जीत लेगा दुनिया सारी अगर जीत ले तूँ मन को
आत्महत्या करके मत गंवा जीवन रूपी धन को।
