STORYMIRROR

Dr Arun Pratap Singh Bhadauria

Inspirational

4  

Dr Arun Pratap Singh Bhadauria

Inspirational

जीवन का मतलब

जीवन का मतलब

1 min
383


जीवन का मतलब क्या होता है?

 हर कोई जानना चाहता है। 

कुछ लोग सोचते हैं दौलत, 

कुछ लोग सोचते हैं सम्मान।

पर जब तक आप खुद को नहीं समझेंगे,

 तब तक आपका जीवन अर्थहीन होगा। 

जब तक आपका मन शांत नहीं होगा, 

तब तक आप जीवन में सुखी नहीं होंगे।

जीवन का मतलब है सुख-दुःख का समागम,

 इन सबको स्वीकार करना ही जीवन है।

 जीवन में सफलता या असफलता, 

इन्हीं से जीवन का मोल निकलता है।

जीवन का मतलब है अनुभवों से सीखना, 

जीवन के नाटक में अपनी भूमिका निभाना। जीवन का मतलब है प्रेम का अनुभव करना, जीवन की हर कठिनाई को सरल बनाना।

जीवन का मतलब है दूसरों को सहायता देना, जीवन में संघर्षों से खुद को आगे बढ़ाना। 

जीवन का मतलब है खुशहाली और शांति, 

जो असली समृद्धि का प्रतीक हैं।

जीवन का मतलब है विश्वास रखना, 

खुशियों का साथ देना और दुखों से लड़ना। 

जीवन का मतलब है उठकर दौड़ना,

सभी की मदद करके खुशी की अनुभूति करना l



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational