जीवन गाथा
जीवन गाथा


जिंदगी में परेशानी आती तो है,
कठिन है, मगर गुजर जाती तो है....
जीने का हौसला चाहिए,
जीवन की डगर सिखाती तो है...
रात ने बिछा दी अंधेरे की चादर,
अमावस में भी तारों की रोशनी आती तो है....
विरान हो गये मनुष्य के हृदय,
धड़कने फिर भी गुनगुनाती तो है.....
जवानी जीने में मशगूल हैं सभी,
धुँधली ही सही, बचपन की याद आती तो है..
कठिनाइयों से भरपूर दुर्गम है मंज़िल,
फिर भी हिमालय की चोटी लुभाती तो है.....
बांध बना दिए नदियों पर हमने,
सागर से मिलने वो जाती तो है....
दिलों में हों कितनी भी दूरियाँ,
कभी कभी याद सताती तो है...
दोस्तों से घिरे रहते हैं हम,
कुछ भी कहो, घर की यादें रुलाती तो हैं....
पराजय से डरना नहीं दोस्तों,
जीतने का मार्ग बतलाती तो है...
जिंदगी में ख़ुशियाँ आती तो है,
हँसाती है, मगर गुजर जाती तो है.....