STORYMIRROR

DHANSHRI KABRA

Abstract Classics

4  

DHANSHRI KABRA

Abstract Classics

जीवन एक क्रिकेट है!!!

जीवन एक क्रिकेट है!!!

1 min
290

जीवन एक क्रिकेट है।।

सृष्टि की महान स्टेडियम में,

धरती की विराट पीच पर,समय बॉलिंग कर रहा है। 

यहां शरीर हमारा बल्लेबाज है,

बीमारियां फील्डिंग कर रही हैं,

प्राण हमारा विकेट है।


ईश्वर के इस आयोजन में,

एम्पायर धर्मराज है और विकेटकीपर यमराज है।

इस डे- नाइट की मैच में,

हमें रचनात्मक रन बनाना है।

सांसों के सीमित ओवर में,

ज्यादा से ज्यादा रन बनाना है।

क्योंकि,....जीवन एक क्रिकेट है।।


गिल्ली उड जाने का मतलब सांसो का टूट जाना है।

एल. बी. डब्लयू. , हार्ट अटैक और

रन आउट ऐक्सिडेंट कहलाता हैं।

स्टंप आउट आकस्मिक मौत है, तो

सीमा पे शहीद होनेवाला कैच आउट कहलाता हैं।

क्योंकि.... जीवन एक क्रिकेट है

कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है,

जो जल्दी ही पैवेलियन हो जाते है।

पर बारी ऐसी खेलते हैं की,

नया कीर्तिमान बन जाते है।


इस खेल में कोई डाउट नहीं रहता,

यहां कोई नॉट आउट नहीं रहता।

यह तो अपना अपना रन रेट है

क्योंकि,.... जीवन एक क्रिकेट है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract