जीवन धुरी
जीवन धुरी
तुम हो मेरे जीवन की धुरी।
जहां मैं हरपल
चक्कर लगाना चाहती हूं।
खुद को तुम्हारे
इर्द गिर्द उलझाए रखना चाहती हूं।
क्युकी तुमसे मिलती
मुझे जीवन की आश हैं।
हर रिश्ते से परे
ये हमारा रिश्ता सबसे खास हैं।
दिल की अनंत गहराई में
रखा है तुम्हें
हिफ़ाज़त से संभालकर
बस दिल तोड़ ना जाना उछालकर।
शब्दों के जालों से ना बांधूंगी तुम्हे
बस खुश रहो तुम अपनी दुनिया में।

