जीतेगा वही जो खेलेगा सही...
जीतेगा वही जो खेलेगा सही...
कर ना बस तू बातें बड़ी,
है ज़ोर-ओ-करम तो दिखा दे अभी,
सुन ले मेरी ये बात खरी,
जीतेगा वही जो खेलेगा सही,
ऐसे हज़ारों आए गये,
आ सामने आ कुछ करके दिखा,
डर के आगे जीत है प्यारे,
जीत पे अपनी नज़र गड़ा,
तुझमें मिल्खा, तुझमें धोनी,
कर दे अनहोनी को होनी,
रब भी तेरे साथ है यारा,
क्यूँ रखी है सूरत रोनी,
आज है तेरा दिन यह बता दे,
बोल के ना, कुछ करके जता दे,
देश को तुझसे है उम्मीदें,
खेल में अपनी जान लड़ा दे,
सीने में जो आग है तेरे,
बुझने ना दे उसको कभी,
फिर कहता हूँ बात वही,
जीतेगा वही जो खेलेगा सही।
