जैसे तू मेरे सपनों में आए
जैसे तू मेरे सपनों में आए
काश एक दिन ऐसा भी आए,
तू मेरे सामने अकेले आए,
जैसे तू मेरे सपनों में आए
करें फिर वो वादे,
फिर वो कसमें निभाए,
मेरे सामने तू हल्के से मुस्काए,
गुलाबी सूट में हल्के से शरमाए,
बिल्कुल वैसे
जैसे मेरे सपनों में आए।
नजरें झुका के आगे निकल जाए,
कल फिर से मिलने का वादा कर जाए,
जैसे तू मेरे सपनों में आए।
करें मुझसे वो प्यारी सी बातें,
रोके मुझे करने से गलत बातें,
काश ये दिन कभी हकीकत में आए,
तू और मैं कहीं घूमने को जाए,
बिल्कुल वैसे
जैसे मेरे सपनों में आए,
जैसे तू मेरे सपनों में आए।

