जागो सनातन
जागो सनातन
सुनो सनातन वालो तुमको एक संत जगाने आया है ।
बागेश्वर वाले बाबा ने हर दिल में अलख जगाया है।
अब भी जग ना पाये तो तुम खैर न अपनी पाओगे ।
फादर और चादर के अंदर भ्रम में तुम फंस जाओगे ।
चमत्कार है बालाजी का सनातन फैलाने आया है ।
सुनो सनातन वालो तुमको एक संत जगाने आया है ।
भूल गये तुम अपना सनातन भूले अपने देवो को।
राजी होते हो अब तो तुम रोजो में खाकर मेवों को ।
तुमको सेंटा याद रहा हनुमत याद दिलाने आया है ।
सुनो सनातन वालो तुमको एक संत जगाने आया है ।
ललकार रहा है जामवंत हे हनुमान उठ जाओ तुम।
सौगंध तुम्हे है राम नाम की वसुधा पर छा जाओ तुम।
धीरेन्द्र बस नाम है उसका वो स्वप्न दिखाने आया है ।
सुनो सनातन वालो तुमको एक संत जगाने आया है ।
जब भी आप निहारोगे सनातन ही पाओगे।
सनातन था जग में पहले सनातन ही बाद में पाओगे ।
संत महान वो सनातन की आग लगाने आया है ।
सुनो सनातन वालो तुमको एक संत जगाने आया है ।
दिवास्वप्न जो देख रहे हैं सनातन धर्म मिटाने के।
वही परिक्रमा करने लगेंगेंसनातनी सिरहाने के ।
हे 'सुओम’ अब वक्त सुनहरा नए खजाने लाया है ।
सुनो सनातन वालो तुमको एक संत जगाने आया है ।
