STORYMIRROR

Hitesh Vyas

Inspirational

4.0  

Hitesh Vyas

Inspirational

जागो अब भी देर नहीं है

जागो अब भी देर नहीं है

1 min
106


जागो अब भी देर नहीं है,

दोपहर हुई है, रात नहीं है

उठकर जल्दी अवसर पकड़ो,

डरने की कोई बात नहीं है ll


अब भी पूरा दिन है बाकी,

धूप है बाकी-छाँव है बाकी,

संध्या की बरात है बाकी,

मौको की बरसात है बाकी,

भूख है बाकी-प्यास है बाकी,

घरवालों की आस है बाकी,

नग है बाकी, नीर है बाकी,

कड़वा बाकी-खीर है बाकी,

पेड़ है बाकी-काठ है बाकी,

बहुत से बचे हुए पाठ है बाकी,

साज, सुगंध, सृजन है बाकी,

नारायण को नमन है बाकी,

समय है बाकी साथ है बाकी,

मेहनत करले, हाथ है बाकी,


जागो अब भी देर नहीं है,

दोपहर हुई है, रात नहीं है

उठकर जल्दी अवसर पकड़ो

डरने की कोई बात नहीं है ll


Rate this content
Log in