इतवार
इतवार
नदिया मैं,किनारा तू
कश्ती मैं, सहारा तू
मंज़िल मैं, राह तू
उम्मीद मैं, चाह तू
सागर मैं, नाव तू
शब्द मैं, भाव तू
चाहत मैं, जुनून तू
दर्द मैं, सुकून तू
बारिश मैं, सावन तू
मैंला मैं, पावन तू
बंधन मैं, आजाद तू
प्रेम मैं, संवाद तू
मांझी मैं, पतवार तू
हफ्ता मैं, इतवार तू।

