STORYMIRROR

Kuldeep Parmar(સ્પર્શ)

Romance Fantasy

3  

Kuldeep Parmar(સ્પર્શ)

Romance Fantasy

इश्क

इश्क

1 min
14

वो मोहब्बत इस कदर निभाती है...

मैं दगा करने से डरता हूँ

वो धड़कनों से ज्यादा मुझे चाहती है,

मैं उसके दूर जाने से डरता हूँ।


आदत है मुझे उसकी,

वो मुझे अपनी जरूरत बना चुकी है

मैं मोहब्बत निभाता हूँ,

वो मुझे ख़ुदा मानती है!!


मैं साथ देने की बात करता हूँ ,

वो मेरे साये के साथ जी लेने की बात करती है।


मैं दूर होकर मरने की बात करता हूँ,

वो मेरे लिए जान देनी की बात करती है।


ये रब, इतनी मोहब्बत देख,

आंखे भर आती.

इतनी वफ़ा न जाने वो,

कहा निभा लेती है।


हार जाऊँगा इश्क को निभाते

वो हर बार मुझे पलकों पर बिठाये रखेगी।

मैं निभाउंगा मोहब्बत मरते दम तक,

उसकी वफ़ा पर जरा सा भी दाग नही लगने दूँगा।"



Rate this content
Log in

More hindi poem from Kuldeep Parmar(સ્પર્શ)

Similar hindi poem from Romance