इन्सान की पहचान
इन्सान की पहचान


दुनिया में हम सबको रखना है ध्यान,
कभी करना नहीं है हमको अभिमान।
लेकिन खोना नहीं अपना स्वाभिमान,
इंसानियत ही है इन्सान की पहचान।
चिरकाल से मनीषियों ने दी है ये शिक्षा,
लेता है समय क्षण - क्षण सबकी परीक्षा।
प्रतिकूल समय में कभी न होना हैरान,
इंसानियत ही है इन्सान की पहचान।
जग में चाहता है हर कोई ही सदा सम्मान,
काटोगे वही जो बोया हमें है रखना ये ध्यान।
आचरण ही बनाता किसी को देवता या शैतान,
इंसानियत ही है इन्सान की पहचान।