STORYMIRROR

Ranjana Mathur

Abstract

4  

Ranjana Mathur

Abstract

इम्तिहान आपका भी

इम्तिहान आपका भी

1 min
329

इम्तिहान तो होता है तेरा 

माँ की कोख से ही प्रारंभ

क्योंकि तू है नारी का प्रादुर्भाव

कि तुझे 

इस जगत् में 

आमंत्रित किया जाए या नहीं 


यदि करुणा वश

बख्श दी गई सांसें तुझको

तो कैसी होगी भावी रूपरेखा

तेरे आगामी जीवन पथ की

और कहाँ-कहाँ देनी होगी


तुझे अग्नि परीक्षाएं पग-पग पर

यह भी तय करेगा 

दंभी पुरुष समाज ही

जो रखता निज हाथों में कुंजी 

तेरे प्रति पल की

समय है अब नारी को 


एक ऐसी सीता बनने का 

जो तर्क दे सके हर उस समाज को 

जो एक लम्बे समय तक परायों 

के मध्य रहने का दण्ड देते हैं 

उसे एक अग्नि परीक्षा देने का

और कहे 


कि ऐ आडम्बरयुक्त समाज

इतने लम्बे अंतराल के पश्चात् 

मैं भी क्यों स्वीकार करूं राम को

बिना उनकी अग्नि परीक्षा लिए। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract