STORYMIRROR

Prangya priyadarshani Sia

Classics Inspirational

4  

Prangya priyadarshani Sia

Classics Inspirational

हर हाल में चलना सीखो

हर हाल में चलना सीखो

1 min
377

बदल जाओ वक्त के साथ 

 या वक्त बदलना सीखो

मजबूरियों को मत कोसो

हर हाल में चलना सीखो ।


मुश्किलें आएगी बार बार 

हराना उनको हर बार .....


गिरना लिखा है किस्मत में  

तो उठना लिखा है खून में

पत्थर को भी पिघलादे 

ऐसी ताकत है जूनून मैं ।


मंजिल से कर लो दोस्ती 

मेहनत से कर लो प्यार

वक्त बदलेगा तुम्हारा 

अपना भी बदला था यार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics