इश्क ही रह जाएगा
इश्क ही रह जाएगा
बचके रेहना इश्क से
तेरा सब कुछ लुटा देगा
तू तो चीज क्या है
यह तेरी रूह तक को मिटा देगा।
दिल का दरिया बेह जाएगा
सब कुछ उसमे डेह जाएगा
इश्क तो इबादत है
अलग जहान में तुझे ले जाएगा।
तू बदल जाएगा
तेरा वक्त बदल जाएगा
कुछ नही सिर्फ
इश्क ही रह जाएगा।