होली
होली
रंगों के मिलन का संगम
लगता सबको प्यारा है,
गुलाल का मोहक सुगंध
दिल को छुत्ने वाला है।
दिलो में प्रेम बढ़ा
नयी हरियाली छाई है,
पिचकारी की एक पिचक ने
दिलों से बुराइयाँ हटाई है।
बच्चे - बुढ़े एक साथ
मिलकर बाँटते प्यार है,
सबसे अच्छा, सबसे अनोखा
होली का त्योहार हैं।
