होली की मस्ती
होली की मस्ती
होली की मस्ती घूम में
गुलाबी रंगों की झूम में
उड़ रहे है मस्त होकर
नाचते गाते इस धूम में
कोई रंगे सवारिया को
कोई रंगे बावरियां को
भीगे रंगों में पस्त होकर
हुड़दंग करे रे गलियों में।
नाम लेकर कृष्ण का गोरी
प्यार करे राधा चोरी चोरी
अपने सखी सखा संग होकर
दे सन्देश खोकर प्रीत में।
होली की मस्ती घूम में
गुलाबी रंगों की झूम में
उड़ रहे है मस्त होकर
नाचते गाते इस धूम में।