STORYMIRROR

Dineshkumar Singh

Abstract

4  

Dineshkumar Singh

Abstract

हमने जीना जाना है

हमने जीना जाना है

1 min
257

चटटानो से लड़ना और आगे बढ़ते रहना

जीवन के इन दो मूल मंत्रो से, हमने जीना जाना है।


कमजोरी से ताकत, और ताकत से हिम्मत,

इस कदम कदम की शक्ति से ही, हमने जीना जाना है।


कोशिश की जमीन, कोशिश का का आसमान,

कोशिश से ही सब दुनिया है,

इस भाव से ही, हमने जीना जाना है।


गम के बादल, सुख की छाँव,

तूफानों में भी बच जाती नाव।

करिश्मा यह सब भगवान का देख, मान कर

हमने जीना जाना है।


संघर्ष का एक दौर है, आगे तो निकलो,

 जन्म से मौत तक सिर्फ साँस चलना नहीं जीवन,

जीकर तो देखो।

चलते रहने के इस सबब से,

हमने जीना जाना है।


हमने जीना जाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract